Final Up to date:
Bihar Liquor Smuggling: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. नवादा के रजौली थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरी इनोवा कार जब्त की और दो होमगार्…और पढ़ें


नवादा में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में दो होमगार्ड जवान गिरफ्तार.
हाइलाइट्स
- शराब तस्करी में होमगार्ड की संलिप्तता उजागर हुई.
- राहुल और रंजीत नाम का होमगार्ज जवान गिरफ्तार.
- तस्करों ने जांच से बचने के लिए ट्रॉली को मारी टक्कर.
घटना के बारे में बताया गया कि उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच चल रही थी. इनोवा कार में दो तस्करों के साथ होमगार्ड जवान राहुल कुमार भी सवार था. जांच के दौरान राहुल को कार से उतरने को कहा गया, लेकिन चालक ने तेजी से गाड़ी भगाने की कोशिश की और उत्पाद विभाग की एक ट्रॉली को टक्कर मार दी. हालांकि, उत्पाद बलों ने पीछा कर कुंडला मोहल्ले में कार को जब्त कर लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर नदी के रास्ते फरार हो गए.
होमगार्ड जवानों की संलिप्तता
पुलिस के सामने नई चुनौतियां
पकरीबरवां के डुमरावां निवासी राहुल कुमार और मुफस्सिल थाना के मोतनाजे निवासी रंजीत कुमार के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. फरार तस्करों और वाहन मालिक की तलाश जारी है. इस मामले ने शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्करी की चुनौतियों को फिर से उजागर किया है.


पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.