Reside now
Final Up to date:
Breaking News Reside As we speak: जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद परमाणु खतरे पर भारत की तैयारी और एमएनएस की भूमिका को रेखांकित किया, साथ ही महिला पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखाई.


Breaking News Reside As we speak: भारत के सुरक्षा आकलन में परमाणु हथियारों से उत्पन्न संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखा जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा दृष्टिकोण प्रतिरोधक तंत्र में योगदान देगा. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जनरल चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत परमाणु ‘धमकी’ से नहीं डरेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे संदर्भ में परमाणु हथियारों के उपयोग की संभावना बहुत कम है, फिर भी इसे हमारी सुरक्षा आकलन में शामिल करना विवेकपूर्ण होगा.’’
सीडीएस चौहान ने कहा, ‘‘रेडियोधर्मी संदूषण के उपचार के लिए अलग प्रोटोकॉल की आवश्यकता होती है और यह हमारे प्रशिक्षण का हिस्सा होना चाहिए. परमाणु खतरों के विरुद्ध तैयारी, इसके उपयोग को रोकने में योगदान देती है. मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है.’’
सीडीएस चौहान सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. जनरल चौहान ने अपने संबोधन में युद्धों, शांति अभियानों, मानवीय राहत और समकालीन स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों में एमएनएस की अपरिहार्य भूमिका को रेखांकित किया.
सीडीएस ने एक महिला पर्वतारोहण अभियान को भी हरी झंडी दिखाई. समारोह का मुख्य आकर्षण एमएनएस का आधिकारिक गीत जारी करना था, जिसमें सेवा की परंपराओं, भावना और पेशेवर गौरव को दर्शाया गया. यह गीत औपचारिक और आधिकारिक आयोजनों में गाया जाएगा, जो सेवा के दूसरे शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे एमएनएस अधिकारियों के लिए एक एकीकृत प्रतीक के रूप में कार्य करेगा.
September 30, 2025 19:58 IST
Breaking News Reside As we speak: चितरंजन पार्क में पीएम मोदी ने की मां दुर्गा की आरती
नवरात्रि के आठवें दिन पीएम मोदी दिल्ली के चितरंजन पार्क पहुंचे और दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की आरती की. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं.
September 30, 2025 17:03 IST
Breaking News Reside As we speak: जुबिन गर्ग की मौत के संबंध में केंद्र ने संधि के तहत सिंगापुर से जांच में सहयोग मांगा
Breaking News Reside As we speak: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर से औपचारिक रूप से सहयोग का अनुरोध किया है. असम सरकार ने सोमवार को गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था और सिंगापुर में गायक की मौत के संबंध में उस देश के साथ संधि के प्रावधानों का इस्तेमाल करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “गृह मंत्रालय ने अब हमारे प्रिय जुबिन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के संबंध में असम पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को लेकर परस्पर कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के प्रावधानों का औपचारिक रूप से इस्तेमाल किया है.”
September 30, 2025 13:40 IST
Breaking News Reside As we speak: बाबा चैतन्यानंद के मोबाइल से महिला का अश्लील फोटो मिला
Breaking News Reside As we speak: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती छेड़छाड़ मामले में रश्मि, काजल और श्वेता तीन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. तीनों सगी बहने हैं. इनमें श्वेता डीन है रही है इंस्टीट्यूट की, बाकी 2 वार्डन रही हैं. इनमें से एक महिला का रात के वक्त अश्लील फोटो बाबा के मोबाइल से मिला है. ये फोटो बाबा के रूम का है. केस दर्ज करते ही बाबा ने कुछ लड़कियों को बोला मेरा कुछ नहीं होगा, मै अभी चीफ जस्टिस को फोन करता हूं. बाबा को किसी तरह का कोई अफसोस नहीं है. बाबा कुछ लड़कियों को अल्मोड़ा भी ले गया था. एक लड़की से बोला कि एक लड़के के साथ अश्लील फोटो मुझे भेजो, उसे हग करो और मुझे फोटो भेजो, उस लड़के का हनी ट्रैप करवा रहा था, इसके लिए उसने उस लड़की को कुछ पैसे भी दिए थे. बाबा फरारी के दौरान लंदन का वॉट्स नंबर इस्तेमाल कर रहा था. बाबा के मोबाइल में बड़ी तादात में लड़कियों के चैट मिले और बड़ी संख्या में चैट डिलीट मिली है.
September 30, 2025 11:47 IST
Breaking News Reside As we speak: बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर बौखलाया खालिस्तानी संगठन SFJ
Breaking News Reside As we speak: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर बौखलाया खालिस्तानी संगठन एसएफजे. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक को दी धमकी. कनाडा सरकार ने कल बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था.
September 30, 2025 11:41 IST
Breaking News Reside As we speak: उर्वशी रौतेला ईडी ऑफिस पहुंची, 1X guess ऐप सट्टेबाजी मामले में पूछताछ
Breaking News Reside As we speak: फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पहुंची ई़डी मुख्यालय. अवैध सट्टेबाजी ऐप 1X guess सट्टेबाजी से जुड़े मामले में पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल होने आई हैं उर्वशी रौतेला.
September 30, 2025 10:20 IST
Breaking News Reside As we speak: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में झुग्गी में आग लगी
Breaking News Reside As we speak: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में झुग्गी में आग लगी. 9 बजे के आसपास आग लगी. जिसके बाद दमकल विभाग को कॉल की गई. दमकल के मुताबिक 4 गाड़ियों को भेजा गया है.
September 30, 2025 09:43 IST
Breaking News Reside As we speak: बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग
Breaking News Reside As we speak: गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पूछताछ में नहीं कर रहा सहयोग. बाबा को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. पूछताछ के दौरान वह लगातार झूठ बोल रहा है. बाबा की दो महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर बाबा से उनका आमना-सामना करवाया जा रहा है. बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चेट्स मिले हैं पुलिस को. बाबा इन चैट्स में लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है. प्रलोभन दे रहा है. बाबा ने कई एयर होस्टेस के साथ फोटो खिंचवा कर अपने फोन में रखे है.
September 30, 2025 08:58 IST
Breaking News Reside As we speak: गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे सीएम भगवंत मान
Breaking News Reside As we speak: पंजाब के सीएम भगवंत मान का आज दिल्ली दौरा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात. पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री के साथ करेंगे साझा. केंद्र सरकार से 20,000 करोड़ के राहत पैकेज की करेंगे मांग.
September 30, 2025 08:55 IST
Breaking News Reside As we speak: वीके मल्होत्रा के निधन के चलते दिल्ली सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित
Breaking News Reside As we speak: दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वीके मल्होत्रा के निधन के चलते दिल्ली सरकार के सारे कार्यक्रमों को स्थगित किया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कुछ देर में वी के मल्होत्रा के आवास पहुंचेंगी.
September 30, 2025 08:54 IST
Breaking News Reside As we speak: खुले ड्रेनेज में गिरने से 14 साल के बच्चे की मौत
Breaking News Reside As we speak: मुंबई से सटे डोंबिवली में एक ड्रेनेज के ढक्कन खुले होने की वजह से 14 साल के बच्चे की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई. सड़क पर काफी पानी भरा था, बच्चे को खुला हुआ ड्रेनेज नहीं दिखा और वो ड्रेनेज में गिर गया और पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि ड्रेनेज का ढक्कन खुला कैसे. कौन हैं इसके पीछे जिम्मेदार.
September 30, 2025 08:43 IST
Breaking News Reside As we speak: लंदन में तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, भारत नाराज
Breaking News Reside As we speak: लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की घटना ने भारत और भारतीय समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है. भारत ने इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा की है और इसे अहिंसा के सिद्धांतों और गांधीजी की विरासत पर हमला बताया है. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह तोड़फोड़ खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई है. यह घटना अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस यानी दो अक्तूबर से ठीक तीन दिन पहले हुई, जिसने इसकी गंभीरता को और बढ़ा दिया है.
September 30, 2025 08:20 IST
Breaking News Reside As we speak: चुनाव आयोग आज बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की करेगा समीक्षा
Breaking News Reside As we speak: चुनाव आयोग आज बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की करेगा समीक्षा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे समीक्षा. बिहार के सभी कमिश्नर, IG, DIG, जिलाधिकारी, SSP बैठक में शामिल होंगे. सुबह 9.30 बजे से शाम 3 बजे तक होगी समीक्षा बैठक. पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से और दूसरा 1.30 बजे से शुरू होगा. समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाच आयुक्त सुरक्षा बलों की जरूरत का भी आकलन करेंगे. मुख्य निर्वाच आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 अक्तूबर को पहुंच सकते है पटना. 4 अक्तूबर को सभी राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक. 5 अक्तूबर को बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी , जिलाधिकारी, IG, SSP के साथ बैठक करेंगे.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
