कैसे कैसे हैं फ्लैट्स?
इस स्कीम में तीन तरह के फ्लैट्स मिलेंगे. इसमें एचआईजी यानि हाई इनकम ग्रुप के लिए लग्जरी फ्लैट से लेकर मिडिल इनकम ग्रुप यानि एमआईजी फ्लैट, जिसमें टू बीएचके फ्लैट होता है, के अलावा एलआईजी केटेगरी के फ्लैट्स भी खरीदे जा सकेंगे. ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी और जसोला सेक्टर 9 बी में
हैं. हर प्रोजेक्ट के साथ टू व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग की सुविधा भी है. ये सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव इन हैं.
हाई-इनकम ग्रुप (HIG) फ्लैट्स
मिडिल-इनकम ग्रुप (MIG) फ्लैट्स
लो-इनकम ग्रुप (LIG) फ्लैट्स
कुल 22 यूनिट एलआईजी फ्लैट्स रोहिणी में स्थित हैं. इनका बेस प्राइस 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये तक रखा गया है. इसमें वन बीएचके फ्लैट्स आते हैं.
ये फ्लैट्स सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम के तहत होंगे और रोहिणी सेक्टर 18 और शालीमार बाग में हैं. इनका बेस प्राइस 90 लाख रुपये से 1.07 करोड़ रुपये तक रखा गया है.
एक्सपैंडेबल हाउसिंग स्कीम
द्वारका के पॉकेट 9 में कुल 66 यूनिट इन फ्लैट्स की हैं. इनका रिजर्व प्राइस: 38.7 लाख रुपये से शुरू है और अंतिम कीमत ई-ऑक्शन तय करेगा.
स्कीम औपचारिक रूप से 26 अगस्त को लांच हो रही है. इस दिन डीडीए की वेबसाइट पर जाकर आप फ्लैटों की ई-ऑक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ई-ऑक्शन में शामिल होकर अपने लिए बेहतरीन आशियाना ढूंढ सकते हैं.
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.