24.1 C
Indore
Sunday, July 6, 2025
Home हिंदी न्यूज़ EC Webcasting News: वोट डाला कांग्रेस को, गया बीजेपी में... अब ये...

EC Webcasting News: वोट डाला कांग्रेस को, गया बीजेपी में… अब ये दावा कोई नहीं कर पाएगा, चुनाव आयोग करने जा रहा गजब इंतजाम


Final Up to date:

वोट डाला कांग्रेस को, गया बीजेपी में... अब ये दावा कोई नहीं कर पाएगा क्योंकि

चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग सेंटर पर सौ फीसदी वेबकास्टिंग होगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. चुनाव के दौरान विपक्ष की कई पार्टियां बार-बार यह आरोप लगाती रही हैं कि लोग वोट तो किसी और को देते हैं, लेकिन वोट बीजेपी को चला जाता है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक यह आरोप उछाले जाते हैं. हालांकि, हर बार इन दावों की जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिला और ये आरोप फर्जी साबित हुए. लेकिन अब चुनाव आयोग ने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है, जिसके बाद इस तरह के आरोप लगाना भी आसान नहीं रहेगा. आगामी चुनावों में देश के 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। यानी, हर पोलिंग बूथ पर कैमरे की निगरानी होगी और वोटिंग की हर गतिविधि रिकॉर्ड होगी.

मतदान के दिनों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग करने का निर्णय सोमवार को लिया, जो वर्तमान में 50 प्रतिशत है. वेबकास्टिंग इंटरनेट पर किसी कार्यक्रम या प्रस्तुति का सीधा प्रसारण है. वेबकास्टिंग चुनाव प्राधिकरण के आंतरिक उपयोग के लिए होगी.

सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भेजे पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा कि इंटरनेट संपर्कता वाले क्षेत्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी. जिन जगहों पर हालांकि इंटरनेट सुविधा नहीं है उन क्षेत्रों में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी आदि की उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है. अब तक 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों तथा “महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों” पर वेबकास्टिंग की जाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए.

पिछले वर्ष दिसंबर में सरकार ने चुनाव नियमों में बदलाव करते हुए कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों जैसे सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज तथा उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग के सार्वजनिक निरीक्षण पर रोक लगा दी थी, ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके.

निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर, केंद्रीय विधि मंत्रालय ने चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 93 में संशोधन किया, ताकि सार्वजनिक निरीक्षण के लिए उपलब्ध कागजात या दस्तावेजों के प्रकार को प्रतिबंधित किया जा सके. पत्र में कहा गया, “राज्य स्तर, जिला स्तर और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी वेबकास्टिंग निगरानी नियंत्रण कक्ष होगा, जिसकी देखरेख और निगरानी प्रत्येक स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी.”

आयोग ने रेखांकित किया कि मतदान दिवस की गतिविधियों की निगरानी करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी मतदान केंद्रों को “दिन में कई बार पर्याप्त समय के लिए लाइव देखा जाए ताकि कार्यवाही का बारीकी से निरीक्षण किया जा सके.” निर्वाचन आयोग ने सभी राज्य निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि इसके लिए नियंत्रण कक्षों में पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए जाने चाहिए.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

वोट डाला कांग्रेस को, गया बीजेपी में… अब ये दावा कोई नहीं कर पाएगा क्योंकि



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

म्‍यूचुअल फंड निवेशक किस सेक्‍टर में लगा रहे सबसे ज्‍यादा पैसा, सालभर में दिया है 30 फीसदी तक रिटर्न

Final Up to date:July 06, 2025, 21:34 ISTMutual Fund Ideas : हालिया रिपोर्ट बताती है कि म्‍यूचुअल फंड के बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍शन...

Jane Street leaves multiple fingerprints for I-T; artful dodger may now run into a GAAR net

In pulling off gorgeous income in a brief spell, Jane Street has challenged a number of ideas and left a number of fingerprints...

Narivetta OTT Release Date: When and Where to Watch This Political Drama Online?

Narivetta is a Malayalam political motion drama film that has lastly locked its OTT launch date. The film, after receiving a exceptional response...

Recent Comments