Exit Polls 2024: महाराष्ट्र में BJP+ को 150-170 सीटों का अनुमान, झारखंड में हो सकती है हेमंत सोरेन की विदाई

277



कहां-कहां उपचुनाव?

-यूपी की 9 विधानसभा सीटों करहल(मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), मीरापुर (मु्जफ्फरनगर), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), मझवां(मिर्जापुर) सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

-पंजाब की 4 सीटों गिद्दड़बाहा(मुक्तसर), डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), चब्बेवाल (होशियारपुर) और बरनाला में उपचुनाव हुए.

-केरल की एकमात्र विधानसभा सीट पलक्कड़ में वोटिंग हुई.

-उत्तराखंड की केदारनाथ सीट के लिए भी वोटिंग हो रही है.

– महाराष्ट्र की एकमात्र लोकसभा सीट नांदेड़ में उपचुनाव हो रहा है.



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.