Final Up to date:
Kerala Rain Alert: केरल में भारी बारिश से नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में जलभराव हुआ. आईएमडी ने नौ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और शेष पांच जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.


केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. (रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
- केरल में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा.
- आईएमडी ने 9 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया.
- 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
केरल के शेष पांच जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा तथा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. पलक्कड़ में विभिन्न बांधों में जलस्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी निकालने के लिए उनके फाटक खोल दिए गए. पलक्कड़ जिला प्रशासन के अनुसार, जहां बांधों के फाटक खोले गए हैं उनमें मालमपुझा, मंगलम, सिरुवानी, मीनकारा और पोथुंडी शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त, आईएमडी ने 23 जुलाई तक केरल-कर्नाटक तट पर मछली पकड़ने के प्रति आगाह किया है क्योंकि खराब मौसम और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसने 24 जुलाई तक केरल के अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मछुआरों और तटीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.