Final Up to date:
Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान में टैक्सिंग के दौरान यात्री के पावर बैंक में आग लगी, केबिन क्रू ने तुरंत आग बुझाई, सभी यात्री सुरक्षित हैं.


नई दिल्ली. दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार को ‘टैक्सिंग’ के समय दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान में एक यात्री के पावर बैंक में आग लग गई. सूत्रों ने बताया कि केबिन क्रू ने आग को बुझा दिया. इंडिगो ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है तथा विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 19 अक्टूबर को दिल्ली से नगालैंड के दीमापुर जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 2107, विमान में सीट के पीछे के कवर में रखे एक यात्री के निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में मामूली आग लगने के कारण वापस लौट आई. सूत्रों ने बताया कि विमान जब हवाई अड्डे पर ‘टैक्सिंग’ (विमान के रनवे पर जाने की प्रक्रिया) कर रहा था, तभी पावर बैंक में आग लग गई.
बयान में कहा गया, “चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थिति को शीघ्रता और तत्परता से संभाला तथा घटना को कुछ ही सेकेंड में नियंत्रित कर लिया गया.” विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं था.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.