23.2 C
Indore
Thursday, October 16, 2025
Home हिंदी न्यूज़ ISRO ने अंतरिक्ष में दो सैटेलाइटों को डॉक करने का अपना प्रयोग...

ISRO ने अंतरिक्ष में दो सैटेलाइटों को डॉक करने का अपना प्रयोग दूसरी बार स्थगित किया




नई दिल्ली:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) कक्षा में दो उपग्रहों (Satellites) का उपयोग करके अपना महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष डॉकिंग का प्रयोग गुरुवार को करने वाला था. लेकिन इसरो का यह प्रयोग दूसरी बार स्थगित हो गया. इससे पहले यह प्रयोग सात जनवरी के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन स्थगित होने के बाद प्रयोग के लिए नौ जनवरी का दिन निर्धारित हुआ था.

इसरो ने बुधवार को उपग्रहों के अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग को दूसरी बार स्थगित कर दिया, क्योंकि मिशन में शामिल उपग्रहों के बीच अत्यधिक विचलन था. स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (SpaDeX) के नाम से जाना जाने वाला यह मिशन मूल रूप से मंगलवार के लिए निर्धारित था. हालांकि, बाद में इसे गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में, बेंगलुरु में स्थित अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने कहा, “उपग्रहों के बीच 225 मीटर तक पहुंचने के लिए कोशिशें करते समय, गैर-दृश्यता अवधि के बाद विचलन अपेक्षा से अधिक पाया गया. कल के लिए तय डॉकिंग स्थगित कर दी गई है. उपग्रह सुरक्षित हैं.”

यदि इसरो अपने इस मिशन में सफल हो जाता है तो भारत अंतरिक्ष डॉकिंग टेक्नालॉजी वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. 

पीएसएलवी सी60 रॉकेट ने दो छोटे उपग्रहों- एसडीएक्स01 (चेजर) और एसडीएक्स02 (टारगेट) तथा 24 पेलोड को लेकर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्चपैड से उड़ान भरी थी. प्रक्षेपण के लगभग 15 मिनट बाद, लगभग 220 किलोग्राम वजन वाले दो छोटे अंतरिक्ष यान को 475 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में छोड़ दिया गया था.

इसरो के अनुसार, स्पेडेक्स मिशन दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग करके अंतरिक्ष में डॉकिंग के प्रदर्शन के लिए एक लागत प्रभावी प्रौद्योगिकी प्रदर्शन मिशन है. यह प्रौद्योगिकी भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं जैसे कि चंद्रमा पर भारत, चंद्रमा से नमूना वापसी, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस) का निर्माण और संचालन आदि के लिए आवश्यक है.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पेडेक्स) एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे दो छोटे उपग्रहों का उपयोग करके अंतरिक्ष यान के मिलान, डॉकिंग और अनडॉकिंग के लिए आवश्यक टेक्नालॉजी को विकसित करने और प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है.

इसरो ने कहा, ‘‘स्पेडेक्स अंतरिक्ष डॉकिंग में भारत की क्षमताओं को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा. अंतरिक्ष डॉकिंग उपग्रह सर्विसिंग, अंतरिक्ष स्टेशन संचालन और अंतरग्रहीय मिशन सहित भविष्य के अंतरिक्ष मिशन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी है.”





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Vantage Data Centers invests 350 million euros in second Italy site – The Economic Times

Vantage Data Centers will make investments greater than 350 million euros ($407 million) to construct a second campus in Italy, the U.S.-based digital...

NCLAT rejects Korea trade insurance insolvency plea

The National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) has dismissed an insolvency enchantment towards Amrit Polychem filed by Korea Trade Insurance Corporation.The appellate tribunal...

Motichoor Pistachio Pastry Bites

On the lookout for a show-stopper Indian dessert that is elegant for any celebration but straightforward sufficient for a weeknight deal with? These...

Recent Comments