25.1 C
Indore
Saturday, August 30, 2025
Home हिंदी न्यूज़ Jagdeep Dhankhar News: योगा, टेबल टेनिस... उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद...

Jagdeep Dhankhar News: योगा, टेबल टेनिस… उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ कैसे बिता रहे अपना वक्त?


Final Up to date:

Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद छोड़ दिया था. वह अब योग और टेबल टेनिस के जरिए समय गुजार रहे हैं. उनके पद छोड़ने के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर…और पढ़ें

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ कैसे बिता रहे अपना वक्त?जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ समय बिताने के साथ ही नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं और टेबल टेनिस खेल रहे हैं. अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले धनखड़ जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, तब उन्होंने शौकिया टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था.

धनखड़ की दिनचर्या से वाकिफ लोगों ने बताया कि वह नियमित रूप से योग अभ्यास करते हैं और उपराष्ट्रपति एनक्लेव में अपने शुभचिंतकों व स्टाफ सदस्यों के साथ टेबल टेनिस खेलते हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति की दिनचर्या से अवगत एक व्यक्ति ने बताया, “यहां तक ​​कि यात्रा से लौटने के बाद भी वह अपने स्टाफ सदस्यों के साथ टेबल टेनिस खेलते थे.” उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को समाप्त होना था.

धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए नौ सितंबर को चुनाव होने हैं. केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है.

चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों के सभी चार सेट सही पाए गए. राज्यसभा के महासचिव उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर होते हैं. राज्यसभा महासचिव के एक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया सात अगस्त को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई थी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 22 अगस्त थी.

बयान में कहा गया है, “सात से 21 अगस्त, 2025 की अवधि के दौरान, उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और राज्यसभा के महासचिव को 46 उम्मीदवारों द्वारा दायर कुल 68 नामांकन पत्र प्राप्त हुए.” इसमें कहा गया है, “इन 68 नामांकन पत्रों में से 19 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 28 नामांकन पत्रों को राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 की धारा 5बी(4) के तहत खारिज कर दिया गया.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ कैसे बिता रहे अपना वक्त?



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Jetvan Extension / Design Work Group

© Vinay Panjwani+ 23 Share ...

8/29: The Daily Report

Nancy Chen stories on a court docket's ruling that President Trump's tariffs are unlawful, former Vice President's safety element being revoked, and extra.

Access Denied

Entry Denied You do not have permission to entry "http://www.gadgets360.com/mobiles/options/realme-15t-launch-date-expected-price-design-specifications-features-and-more-9181429" on this server. Reference #18.349419b8.1756530267.64a243f https://errors.edgesuite.web/18.349419b8.1756530267.64a243f

Recent Comments