Final Up to date:
JNU Conflict Replace: JNU में दुर्गा विसर्जन और रावण दहन के दौरान ABVP और लेफ्ट छात्रों में टकराव. पुतले पर उमर खालिद और शरजील इमाम की तस्वीर लगाने से बढ़ा विवाद. पुलिस ने कहा कोई शिकायत नहीं मिली.
नई दिल्ली: देश के मशहूर यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर बवाल मच गया है. नवरात्रि और दशहरे के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन और रावण दहन को लेकर ABVP और लेफ्ट संगठनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
दुर्गा विसर्जन में मारपीट का आरोप
ABVP ने दावा किया कि गुरुवार शाम लगभग 7 बजे साबरमती टी प्वाइंट के पास दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान आईसा, एसएफआई और डीएसएफ जैसे वामपंथी छात्र संगठनों ने कार्यक्रम में शामिल छात्रों के साथ मारपीट की. ABVP का आरोप है कि पहले भी वामपंथी छात्र संगठन हिंदू त्योहारों का अपमान कर चुके हैं.
रावण दहन में पुतलों पर लगी तस्वीरों से विवाद
बाद में ABVP ने कैंपस में रावण दहन का आयोजन किया, जिसमें उमर खालिद और शरजील इमाम की तस्वीरें पुतले पर चिपकाई गईं. दोनों फिलहाल पांच साल से जेल में बंद हैं और मुकदमे का सामना कर रहे हैं. JNUSU ने कहा कि यह कदम अदालत की कार्यवाही को प्रभावित करने जैसा है और इसे “जनता की अदालत” बताकर पेश करना गलत है.
जेएनयू छात्रसंघ (JNUSU) ने ABVP पर धर्म के नाम पर नफरत और इस्लामोफोबिया फैलाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि अगर सचमुच राष्ट्रहित की बात होती तो गोडसे, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम या दिल्ली दंगों के आरोपियों को रावण बनाकर पेश किया जाता. छात्रसंघ नेताओं ने कहा कि ABVP और RSS का इतिहास धार्मिक भावनाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करने का रहा है.
पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और न ही PCR कॉल मिली है. हालांकि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ABVP और लेफ्ट छात्रों के बीच नारेबाजी का दौर देर रात तक जारी रहा.
कैंपस में तनाव
फिलहाल जेएनयू परिसर में तनाव का माहौल है. पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है. नवरात्रि और दशहरे जैसे सांस्कृतिक आयोजनों के बीच उठे इस विवाद ने एक बार फिर जेएनयू की राजनीति और विचारधाराओं के टकराव को सुर्खियों में ला दिया है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been related to the Central Desk crew right here for the final 3 years. He has a Grasp’s diploma in Journalism. Earlier than working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been related to the Central Desk crew right here for the final 3 years. He has a Grasp’s diploma in Journalism. Earlier than working in News18 Hindi, … और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.