Final Up to date:
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में मनोजित मिश्रा समेत चारों आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल, डीएनए और वीडियो सबूत मिले, कॉलेज सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं.


चार्जशीट में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पीड़िता को कॉलेज कैंपस में घसीटकर कैद किया और उस दौरान CCTV कैमरे में सब रिकॉर्ड हुआ. इतना ही नहीं, पीड़िता के कई अश्लील वीडियो आरोपियों के मोबाइल में मिले, जिन्हें दीवार पर लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से चुपके से रिकॉर्ड किया गया था. फॉरेंसिक जांच में आरोपियों की आवाजें भी वीडियो से मैच हुईं.
मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा पहले भी आठ बार गिरफ्तार हो चुका था लेकिन हर बार उसके साथी उसे छुड़वा लेते थे. मिश्रा 2022 में इसी कॉलेज से ग्रेजुएट हुआ और तब से कैंपस पर उसका दबदबा बना हुआ था. वह टीएमसीपी (तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद) का ज़िला ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी भी है और 2017 में कॉलेज यूनिट का अध्यक्ष भी रह चुका है.
पीड़िता, जो लॉ कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा है, ने पुलिस को बताया कि 25 जून को वह फॉर्म भरने कॉलेज गई थी. काम पूरा होने के बाद भी उसे ज़बरदस्ती यूनियन रूम में रोक लिया गया. शाम को मिश्रा ने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे ठुकराने पर उसने दरवाज़े बंद कर दिए और ज़बरदस्ती करने लगा. पीड़िता ने कहा, मैंने रोकर मिन्नतें कीं, लेकिन उसने नहीं सुना. उसने मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. मेरे बॉयफ्रेंड को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि मिश्रा ने उसे हॉकी स्टिक से पीटा. सांस लेने में तकलीफ़ होने पर जब उसने इनहेलर माँगा, तब उसे गार्ड रूम ले जाया गया, जहां सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी ने मदद करने की बजाय दरवाज़ा बंद कर दिया और आरोपियों को कमरे का इस्तेमाल करने दिया.
पुलिस ने मिश्रा, अहमद और मुखर्जी को अगले दिन यानी 26 जून को गिरफ्तार कर लिया. पिनाकी बनर्जी को भी आरोपियों की मदद और अपराध में सहयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी पर गैंगरेप, अपहरण, गलत तरीके से कैद करने, सबूत छुपाने और जांच को गुमराह करने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
यह घटना केवल एक अपराध नहीं बल्कि कॉलेज कैंपस की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है. एक छात्रा को कॉलेज में घेरकर घंटों तक टॉर्चर किया गया और सुरक्षा कर्मी ने मदद करने की बजाय चुप्पी साध ली. चार्जशीट में दर्ज हर पन्ना बताता है कि आरोपियों ने किस तरह योजनाबद्ध तरीके से न सिर्फ रेप किया बल्कि वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया.


Mr. Gyanendra Kumar Mishra is related to hindi.news18.com. engaged on dwelling web page. He has 20 yrs of wealthy expertise in journalism. He Began his profession with Amar Ujala then labored for ‘Hindustan Instances Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is related to hindi.news18.com. engaged on dwelling web page. He has 20 yrs of wealthy expertise in journalism. He Began his profession with Amar Ujala then labored for ‘Hindustan Instances Group… और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.