Final Up to date:
Kuki-Meitei Battle: मणिपुर के कुकी-जो समुदाय के 10 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जातीय संघर्ष के शीघ्र समाधान और अलग केंद्र शासित प्रदेश की मांग की है.


प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे गए एक संयुक्त ज्ञापन में, सात भाजपा विधायकों सहित 10 विधायकों ने आरोप लगाया कि समुदाय को ‘जातीय उत्पीड़न’ का सामना करना पड़ा और घाटी के इलाकों से उनका ‘पूरी तरह सफाया’ कर दिया गया. राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में कुकी बहुसंख्यक हैं, जबकि मेइती घाटी क्षेत्र में बहुल हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि केवल इसी से हमारे लोगों में स्थायी शांति, सुरक्षा, न्याय और अपनेपन की भावना आएगी.’ जुलाई 2023 में, कुकी समुदाय से जुड़े इन 10 आदिवासी विधायकों ने हिंसक झड़पों के मद्देनजर केंद्र से अपने समुदाय के लिए एक अलग प्रशासन गठित करने का आग्रह किया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य में अपनी पहली यात्रा के दौरान 8,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. कुकी समुदाय के गढ़ चूड़ाचांदपुर से पीएम मोदी ने 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
इनमें 3,647 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मणिपुर की शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार पहल और 550 करोड़ रुपये की लागत वाली मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (एमआईएनडी) परियोजना शामिल हैं. उन्होंने 142 करोड़ रुपए की लागत से कामकाजी महिलाओं के लिए नौ छात्रावासों और 105 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली सुपर-स्पेशलिटी एवं स्वास्थ्य सेवा सुविधा की भी आधारशिला रखी.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.