Operation Sindhu Latest Update: इजरायल से 3 और ईरान से 11 उड़ानें… अब तक 3100 से ज्यादा भारतीय मौत के मुंह से निकाले गए

175


Final Up to date:

Operation Sindhu Replace: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान और इजरायल से 3,180 भारतीयों की सुरक्षित वापसी कराई है. मंगलवार को ईरान से 281 भारतीयों सहित 6 अन्य नागरिक नई दिल्ली पहुंचे.

इजरायल से 3 और ईरान से 11 उड़ानें.. 3100 से ज्यादा भारतीय मौत के मुंह से निकले

ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल और ईरान में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • ऑपरेशन सिंधु के तहत 3,180 भारतीयों की वापसी हुई.
  • ईरान से 11 और इजरायल से 3 उड़ानें आईं.
  • भारत ने 6 पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी बचाया.

नई दिल्ली. ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत ईरान और इजरायल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराई जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एक और विशेष उड़ान ने ईरान के मशहद से उड़ान भरते हुए नई दिल्ली हवाई अड्डे पर दोपहर 3:00 बजे लैंड किया.

इस फ्लाइट में 281 भारतीय, 3 श्रीलंकाई और 2 नेपाली नागरिक सवार थे. वतन वापसी पर भारतीय नागरिकों ने सरकार का आभार जताया. इसके साथ ही अब तक ईरान से 2,500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा चुका है. यह जानकारी भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरीटा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दी.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से यह ग्यारहवीं विशेष उड़ान थी, जो मंगलवार दोपहर दिल्ली पहुंची. इसके साथ ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों की संख्या 2,500 के पार हो गई है. वहीं, मंगलवार सुबह इजरायल से भी पहली उड़ान दिल्ली पहुंची. अब तक इजरायल से तीन और ईरान से 11 उड़ानें आ चुकी हैं. इन 14 फ्लाइटों के जरिए अब तक कुल 3,180 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा पड़ोसी और मित्र देशों के 6 नागरिकों, जिनमें 2 नेपाल और 4 श्रीलंका के नागरिक शामिल हैं, को भी रेस्क्यू कर भारत लाया गया है. भारत न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि पड़ोसी और मित्र देशों के नागरिकों की भी मदद कर रहा है.

इससे पहले, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “अपडेट: ऑपरेशन सिंधु. राज्यमंत्री पाबित्रा मार्गेरीटा ने ईरान से निकाले गए 281 भारतीय, 3 श्रीलंकाई और 2 नेपाली नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया. वे 24 जून को दोपहर 15 बजे मशहद से विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे. ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 2,576 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

इजरायल से 3 और ईरान से 11 उड़ानें.. 3100 से ज्यादा भारतीय मौत के मुंह से निकले



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.