OPINION: मैं उनसे मिला हूं… बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं! PM मोदी के लिए राहुल गांधी की यह कैसी भाषा?

201


Final Up to date:

Rahul Gandhi PM Modi: राहुल गांधी ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने ‘ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में पीएम मोदी को ‘शो-बाजी’ बताया और कहा कि उनमें कोई दम नहीं …और पढ़ें

मैं उनसे मिला हूं... बस शो-बाजी, कोई दम नहीं! PM के लिए राहुल की यह कैसी भाषा?राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ‘शो-बाजी’ बताया.
  • राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी में कोई दम नहीं है.
  • राहुल गांधी ने ओबीसी सम्मेलन में पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की.
नई दिल्ली.राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कई बार मिल चुके हैं और उनमें कोई दम नहीं है. उन्होंने कांग्रेस ‘ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में यह टिप्पणी की. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान जब यह सवाल किया कि देश में सबसे बड़ी समस्या क्या हैं तो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने प्रधानमंत्री का नाम लिया. इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “पीएम नरेन्द्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है. मैं उनसे मिल चुका हूं, उनके साथ कमरे में बैठा हूं. बस ‘शो-बाजी’ है, कोई दम नहीं है.” राहुल गांधी ना सिर्फ देश की सबसे पुरानी पार्टी के सांसद हैं, बल्कि लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कहां तक सही है?

यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है. वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. राफेल फाइटर जेट सौदे को लेकर राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ कहा था. उन्होंने बार-बार इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. हालांकि, बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी भी मांगनी पड़ी थी. चीन के मुद्दे पर भी राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को लेकर बोलने से डरते हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता ने आर्थिक मुद्दों और हिंडनबर्ग मामले में भी गलत शब्दों से पीएम मोदी को संबोधित किया था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

मैं उनसे मिला हूं… बस शो-बाजी, कोई दम नहीं! PM के लिए राहुल की यह कैसी भाषा?



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.