29.1 C
Indore
Saturday, October 11, 2025
Home हिंदी न्यूज़ PM Modi China Visit LIVE | Modi Jinping Putin Meeting | Tianjin...

PM Modi China Visit LIVE | Modi Jinping Putin Meeting | Tianjin SCO Summit 2025 | पीएम नरेंद्र मोदी चीन यात्रा लाइव अपडेट: ट्रंप टैरिफ की गर्मी में मोदी का दौरा, 7 साल बाद चीन में नई बिसात बिछने को तैयार; शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से होगी मुलाकात


PM Modi China Go to LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन के तियानजिन पहुंच गए. एयरपोर्ट पर मोदी का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लहराते और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखाई दिए. PM मोदी यहां रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘तियानजिन पहुंच गया हूं. एससीओ समिट के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं से गहन चर्चा का इंतजार है.’ इस बार समिट को लेकर दुनिया की नजरें खासतौर पर मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर हैं. सात साल बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने बातचीत होगी.

ट्रंप टैरिफ के बीच मोदी-जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की स्थापना 2001 में हुई थी. इसके सदस्य देशों में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान और मध्य एशियाई देश शामिल हैं. भारत 2017 में इसका सदस्य बना और 2022-23 में अध्यक्षता भी कर चुका है.

August 30, 2025 22:58 IST

PM Modi China Go to LIVE: अमेरिका का नया वीजा चार्ज भारतीयों और चीन पर भारी

अमेरिका ने 1 अक्टूबर से $250 का नया ‘वीजा इंटीग्रिटी फी’ लागू करने का ऐलान किया है. यह शुल्क भारत, चीन, मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना जैसे नॉन–वीजा वेवर देशों पर लागू होगा. इस फैसले से भारत समेत कई देशों के यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. नए नियम के बाद अमेरिकी वीजा की कुल लागत $442 हो जाएगी, जो दुनिया में सबसे महंगे वीजा शुल्क में गिना जाएगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे अमेरिका में टूरिज्म और स्टूडेंट विजिट और घट सकते हैं. अभी जुलाई में ही अमेरिका का विदेशी टूरिज्म 3.1% गिरा. चीन से यात्रा 2019 के मुकाबले 53% कम है और भारत से इस साल 2.4% गिरावट दर्ज हुई. भारतीय टूरिज्म इंडस्ट्री मानती है कि ट्रंप प्रशासन की यह पॉलिसी अमेरिका जाने वाले स्टूडेंट्स और बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए बड़ी चुनौती बनेगी.

August 30, 2025 22:34 IST

PM Modi China Go to LIVE: भारत और चीन के लिए कूटनीतिक संतुलन

विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी समकक्ष वांग यी कई बार मिले. हाल ही में 2025 में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान बातचीत हुई. इसके बाद वांग यी भारत आए और 24वीं सीमा वार्ता हुई. इन बैठकों ने भरोसे की दिशा में ठोस कदम रखे. विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत-चीन रिश्ते सीधी रेखा में नहीं चलते. कभी सहयोग तो कभी टकराव दिखता है. लेकिन इस बार ध्यान स्थिरता और विश्वास निर्माण पर है. अगर दोनों देश व्यावहारिक संवाद को आगे बढ़ाते हैं, तो सीमाओं पर तनाव घटेगा और एशिया की स्थिरता मजबूत होगी. (IANS)

August 30, 2025 21:41 IST

पीएम मोदी की चीन यात्रा LIVE: रिश्तों में नई उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तियानजिन पहुंचे. वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह उनकी 2018 के बाद पहली चीन यात्रा है. तीन दिन की यह यात्रा भारत-चीन रिश्तों को फिर से मजबूत करने की कोशिश मानी जा रही है. भारत और चीन ने 1 अप्रैल 1950 को कूटनीतिक रिश्ते बनाए. भारत पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना को मान्यता देने वाला पहला गैर-साम्यवादी देश था. लेकिन 1962 के युद्ध ने गहरी दरार डाली. 1988 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी की यात्रा ने सुधार की शुरुआत की. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और मोदी की यात्राओं ने संवाद को आगे बढ़ाया. 2018 वुहान और 2019 चेन्नई शिखर बैठकें इसी प्रक्रिया का हिस्सा थीं. 2020 में पूर्वी लद्दाख में हुए तनाव ने रिश्तों को झटका दिया. लेकिन कूटनीतिक बातचीत रुकी नहीं. ब्रिक्स और जी20 जैसे मंचों पर नेताओं ने मुलाकात जारी रखी. 2024 के ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी और शी जिनपिंग की सकारात्मक बैठक ने नई उम्मीद जगाई.

August 30, 2025 20:43 IST

PM Modi China Go to LIVE: जेलेंस्की के फोन पर पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज फोन कॉल के लिए धन्यवाद. हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है.’

August 30, 2025 20:02 IST

PM Modi News LIVE: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति जेलेंस्की की बातचीत

SCO समिट के लिए चीन के तियानजिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट और द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बातचीत के दौरान यूक्रेन में हाल के घटनाक्रम पर अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि भारत का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है, संघर्ष का समाधान केवल शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. उन्होंने जल्द से जल्द शांति बहाली के प्रयासों के प्रति भारत का समर्थन दोहराया और भरोसा दिलाया कि भारत इसमें हर संभव सहयोग देगा. दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन साझेदारी की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई. बातचीत के अंत में मोदी और जेलेंस्की ने संपर्क बनाए रखने और लगातार संवाद जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया.

August 30, 2025 19:36 IST

SCO Summit 2025 LIVE: वैश्विक चुनौतियों का हल बहुपक्षवाद और सहयोग, बोले जिनपिंग

तियानजिन: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि आज की वैश्विक चुनौतियों का सही जवाब बहुपक्षवाद, एकजुटता और सहयोग में है. तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले शी ने कहा कि इस साल द्वितीय विश्व युद्ध में फासीवाद पर जीत और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है.b उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि बहुपक्षीय सहयोग ही शांति और स्थिरता का आधार है. शी जिनपिंग ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों को फिर से याद करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में संयुक्त राष्ट्र की साख और सक्रियता को बहाल करना जरूरी है और इसे वह मुख्य मंच बनाया जाना चाहिए, जहां सभी देश मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान निकालें.

August 30, 2025 19:24 IST

PM Modi China Go to: ट्रंप टैरिफ तनाव के बीच एशिया में बन रही नई बिसात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन के तियानजिन पहुंचे. सात साल से अधिक समय के बाद चीन की यह उनकी पहली यात्रा है. मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मोदी की रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी तय है. यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि भारत और चीन ट्रंप की टैरिफ नीति से उपजे वैश्विक तनाव के बीच रिश्तों को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. बातचीत में आर्थिक सहयोग और पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद बिगड़े हालात पर चर्चा होने की संभावना है. एससीओ समिट के दौरान उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं से भी हो सकती है. यात्रा से पहले मोदी ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए भारत और चीन का मिलकर काम करना जरूरी है. हाल ही में चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने सीमा शांति, व्यापार बहाली और उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने जैसे उपायों पर सहमति जताई थी.

August 30, 2025 19:05 IST

PM Modi China Go to LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कीं चीन में स्वागत की झलकियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से चीन में अपने स्वागत की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने लिखा, ‘चीन के तियानजिन में भारतीय समुदाय ने मेरा बेहद खास स्वागत किया. पेश हैं कुछ झलकियां.’

August 30, 2025 18:34 IST

China SCO Summit 2025 LIVE: चीन दौरे पर रवाना हुए नेपाल के पीएम ओली, एससीओ समिट में होंगे शामिल

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भी शनिवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए. वह 30 अगस्त से 3 सितंबर तक चीन में रहेंगे. इस दौरान वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन और ‘जापानी आक्रमण तथा फासीवाद के खिलाफ युद्ध में चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ओली रविवार को तियानजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और एससीओ प्लस समिट को भी संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य विश्व नेताओं से होने की भी संभावना है.

August 30, 2025 18:11 IST

VIDEO: चीन में PM मोदी की धमाकेदार एंट्री, SCO समिट से इतर जिनपिंग और पुतिन से क्या बात होगी?

Tianjin SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे के बाद अब चीन पहुंच गए हैं. वह तियानजिन में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. छोटे बच्चों ने भी मोदी से मुलाकात की और उन्हें जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया. चीन में मोदी के स्वागत के लिए पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. चीनी कलाकारों ने भारतीय वाद्य यंत्रों जैसे संतूर, तबला और सीतार पर धुन बजाकर पीएम का स्वागत किया. मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और भारतीय समुदाय से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. दुनिया की निगाहें इस दौरे पर सिर्फ एससीओ समिट पर नहीं हैं बल्कि मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता पर भी टिकी हैं. सात साल बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने मुलाकात होगी. पिछले सालों में तनावपूर्ण रहे भारत-चीन रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच अमेरिकी राजनीति में भी इस दौरे पर चर्चा है. ट्रंप प्रशासन के ट्रेड एडवाइजर ने रूस-यूक्रेन जंग की तुलना करते हुए कहा कि यह अब ‘मोदी वॉर’ बन चुका है. दरअसल भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा और अमेरिकी दबाव को ठुकरा दिया. इसी मुद्दे पर ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. अब जब मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी तो माना जा रहा है कि ऊर्जा और टैरिफ का मसला भी उठ सकता है. तियानजिन में भारतीय समुदाय के साथ मोदी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. हर उम्र के लोग हाथों में तिरंगा लिए पीएम से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने बच्चों को दुलारते हुए उनसे बातें कीं. सांस्कृतिक स्वागत और भारतीय समुदाय की मौजूदगी ने इस दौरे को और खास बना दिया है.

August 30, 2025 17:49 IST

PM Modi in China LIVE: पीएम मोदी से मिलकर क्या बोली चीनी महिला?

तियानजिन, चीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एक भारतीय की पत्नी और चीनी महिला ने कहा, ‘आज हम मोदी जी से मिलकर बहुत खुश हैं… मैं बहुत उत्साहित हूं, मैं लगभग रो पड़ी. मैं मोदी से प्यार करती हूं, मैं भारत से प्यार करती हूं.’

August 30, 2025 17:33 IST

PM Modi China Go to LIVE: पीएम से मिलकर बेहद खुश हैं चीनी कलाकार, बोले- ‘वो बहुत अच्छे इंसान हैं’

PM Modi in China: प्रधानमंत्री के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के बाद चीनी कलाकार काफी खुश नजर आए. एक भरतनाट्यम कलाकार ने कहा कि पीएम ने उनके परफॉर्मेंस के बाद कहा कि आपने बहुत अच्छा किया.

वहीं एक अन्य कलाकार ने कहा कि ‘उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, वो बहुत अच्छे इंसान हैं.’

August 30, 2025 17:13 IST

PM Modi China Go to Stay: कलाकारों ने बजाई ‘वंदे मातरम’ की धुन, मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे पीएम मोदी

PM Modi China Go to: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन पहुंचने के बाद उनके स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं. भरतनाट्यम कलाकारों के एक समूह ने उनसे सामने नृत्य किया और वे काफी उत्साहित भी नजर आए. वहीं एक ग्रुप ने वाद्य यंत्रों के जरिये वंदे मातरम की धुन बजाई, जिसे प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध होकर सुनते हुए दिखे.

August 30, 2025 17:04 IST

PM Modi China Go to Stay: पीएम मोदी पहुंचे चीन, गूंज उठे ‘भारत माता की जय’ के नारे

PM Modi Visits China: पीएम मोदी जब एयरपोर्ट से तियानजिन पहुंचे, तो यहां उन्हें होटल में भारतीय समुदाय की ओर से एक शानदार वेलकम मिला. पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की और इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ के नारे भी लगे.

August 30, 2025 16:30 IST

PM Modi China Go to Stay: तियानजिन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत

PM Modi Welcome in China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तियानजिन एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो न सिर्फ उनकी अगुवानी में चीनी डेलिगेशन खड़ा मिला बल्कि रेड कार्पेट बिछाकर उनका शानदार स्वागत भी किया गया. चीन में पारंपरिक तरीके से लाल रूमाल हाथ में लेकर कलाकारों ने उनके सम्मान में नृत्य किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इससे जुड़ी हुई तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर कीं.

August 30, 2025 16:08 IST

PM Modi China Go to: चीनी PM ली कियांग ने की प्रधानमंत्री मोदी की अगुवानी

PM Modi in China Replace: पीएम मोदी चीन के तियानजिन एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनकी अगुवानी चीनी पीएम ली कियांग ने की. पीएम मोदी के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया और उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. वे दो दिन चीन के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

August 30, 2025 15:45 IST

PM Modi China Go to: चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी जापान से चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं. यहां पर वे दो दिन के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होनी है.

August 30, 2025 15:27 IST

PM Modi China Go to: चीन के भारतीय समुदाय को पीएम का बेसब्री से इंतजार

PM Modi China Go to Replace: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से चीन के लिए निकल चुके हैं और वहां उनके स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चीन में मौजूद भारतीयों को भी प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे ही एक भारतीय प्रवासी ने कहा कि वे पीएम से शंघाई में साल 2015 में मिले थे और उन्हें इस बार उनसे मिलने का इंतजार है. वे चाहते हैं कि भारत और चीन साथ-साथ मिलकर काम करें.

August 30, 2025 15:09 IST

PM Modi China Go to: भारतीय संगीत से होगा पीएम मोदी का भव्य स्वागत, चल रही है रिहर्सल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन आगमन पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए खास स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक और आधुनिक संगीत का रंग भरने वाले संगीतकार अपनी प्रस्तुतियों की रिहर्सल में जुटे हुए हैं. चीनी सांस्कृतिक दलों के साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे. मंच पर भारतीय और चीनी धुनों का मेल देखने को मिलेगा, जिससे दोनों देशों की सांस्कृतिक साझेदारी की झलक दिखाई देगी.

August 30, 2025 14:25 IST

PM Modi China Go to: पीएम के स्वागत में होगा ओडिसी डांस, तैयार हैं कलाकार

पीएम मोदी के चीन पहुंचने पर उनका स्वागत भारत के पारंपरिक ओडिसी नृत्य के जरिये किया जाएगा. इसके लिए डांस ग्रुप के कलाकार काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने बताया कि भारतीय गुरु से उन्होंने ये कला सीखी है और पीएम मोदी के आगे परफॉर्मेंस के लिए वे काफी खुश हैं क्योंकि वे पहली बार उनसे मिलने वाली हैं.





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Multiple trustees now lean towards IPO for Tata Sons

Mumbai: A number of trustees of Tata Trusts are discussing revisiting a July decision that stated Tata Sons ought to keep non-public, in...

Access Denied

Entry Denied You do not have permission to entry "http://www.gadgets360.com/ai/information/anthropic-study-250-contaminated-data-samples-can-create-backdoor-in-large-ai-models-9436126" on this server. Reference #18.7933617.1760172689.1d88169d https://errors.edgesuite.internet/18.7933617.1760172689.1d88169d

Marc Benioff wants Trump to send troops to San Francisco – The Economic Times

Salesforce founder and CEO Marc Benioff, lengthy thought to be one in all San Francisco’s most beneficiant and liberal-leaning enterprise figures, expressed sturdy...

Recent Comments