31.1 C
Indore
Friday, April 11, 2025
Home हिंदी न्यूज़ RRB RPF Constable Answer Key 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल आंसर-की जारी, इस...

RRB RPF Constable Answer Key 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल आंसर-की जारी, इस लिंक से ऐसे करें डाउनलोड




नई दिल्ली:

RRB RPF Constable Reply Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB RPF कांस्टेबल आंसर-की जारी कर दिया गया  है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आंसर-की डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो परेशान न हों थोड़ा इंतजार करें. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के लिए लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 2 से 18 मार्च, 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किया था.

इस दिन हुई थी परीक्षा

जो उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट से नहीं है वह वह आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार 29 मार्च तक आधिकारिक पोर्टल पर किसी भी गलतियों के खिलाफ 50 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर जांच और आपत्ति उठा सकते हैं. आरआरबी आरपीएफ 2025 परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी. आरआरबी आरपीएफ 2025 भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 4,208 खाली पदों को भरेगा. आरआरबी आरपीएफ 2025 चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है. 

आरआरबी आरपीएफ आंसर-की डाउनलोड कैसे करें

  • उस रिजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाएं जहां आपने अपना आवेदन जमा किया था.
  • होमपेज पर आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती सेक्शन खोजें और “आंसर-की 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर आंसर-की दिखाई देगा उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

आरआरबी आरपीएफ की परीक्षा में सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. सीबीटी परीक्षा में 120 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे. एग्जाम के लिए 90 मिनट का समय दिया गया था. एग्जाम में  नेगेटिव मार्किंग सिस्टम है, गलत आसर पर 1/3 अंक काटा जाता है. 

ये भी पढ़ें-JNU MBA Admission 2025: जेएनयू में एमबीए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
 




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

US tariff pause: Cos should explore alternate mkts, create contingency plan, say experts

Corporates ought to create a contingency plan and discover alternate markets for his or her merchandise in the course of the 90-day pause...

Furniture, décor supplier to unveil reimagined showroom at High Point | Home Accents Today

Amongst Currey & Co. introductions this April is the Dunmore Giant Bench. HIGH POINT — A well-known showroom is getting a brand new search...

Recent Comments