18.1 C
Indore
Thursday, November 7, 2024
Home हिंदी न्यूज़ Singham Again Review: अजय देवगन संग सितारों की बारात, फिर भी नहीं...

Singham Again Review: अजय देवगन संग सितारों की बारात, फिर भी नहीं बनी बात, जानें कैसी है सिंघम अगेन




नई दिल्ली:

Singham Once more Evaluate: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और सलमान खान की सिंघम अगेन रिलीज हो गई है. सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इससे पहले सिंघम सीरीज की दो फिल्में आ चुकी हैं और दोनों ही फिल्मों को खूब पसंद भी किया गया है. लेकिन इस बार सिंघम अगेन में कैमियो की बहार है और बॉलीवुड के नौ दिग्गज सितारे फिल्म में जौहर दिखाते नजर आ रहे हैं. आइए जानते कैसी है फिल्म, पढ़ें मूवी रिव्यू…

अजय देवगन की बेहद खराब एंट्री देखने को मिलती है और एक्शन सीन बचकाना लगता है. जबकि एक्शन सीन के नाम पर शोर और बेतुका एक्शन है. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी निराश करती है. अजय देवगन सिंघम के रोल में एकदम अलग हैं ना पहले जैसी आग है और ना ही जोश. कहानी भी यहां वहां जा रही है. सिंघम पूरी तरह से एवेंजर्स से प्रेरित है. जिस तरह से एवेंजर्स सुपरहीरोज की फौज है वैसे ही शिवा स्क्वॉड इंडिया के सारे सिंघम की फौज है. लेकिन फिल्म क्यों बनाई गई है, ये ही समझ नहीं आता.

Singham Evaluate Video

सिंघम अगेन को देख कर ना तो लॉजिक समझ आता है. रामायण का रेफरेंस भी फिल्म में सटीक नहीं बैठता है. सिंघम अगेन में सिचुएशनशिप और पुराने दिनों का रोमांस का पूरा एक चैप्टर है, जो बहुत बोरिंग और थोपा हुआ लगता है. यही नहीं बहुत ही खराब एक्टिंग देखने को मिलती है. करीना की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी किसी नौटंकी से कम नहीं है. पहला कैमियो दीपिका का है, उनके डायलॉग वीक हैं. सिंघम में विलेन बेहद कमजोर है वो वेट करते हैं एक्टर पहले पोज दे और फिर उन्हें मारे. अर्जुन कपूर रावण का प्रतीक दिखाया गया है. इसलिए वो हंसते हुए नजर आते हैं, बिल्कुल रामलीला के रावण की तरह. बीच बीच में रामायण का सीन आना, बिल्कुल भी प्रासंगिक नहीं लगता है. 

सिंघम अगेन को देखकर यही लगता है कि रोहित शेट्टी को अब कॉप यूनिवर्स बनाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि कंटेंट बचा नहीं है ऐसा लगता है. अर्जुन कपूर ना तो डरा पाते हैं और रोहित शेट्टी के विजन ने उन्हें और डाउन किया है. अजय देवगन से ज्यादा काम तो दया शेट्टी ने किया है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन एकदम क्लियर नहीं है. रणवीर सिंह का कैमियो भी इम्प्रेसिव नहीं है. अगर आप चुलबुल पांडे यानी सलमान खान का इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार बेकार होने वाला है क्योंकि भाईजान आते तो हैं. लेकिन समझ नहीं आते हैं. कुल मिलाकर सिंघम अगेन 375 करोड़ का तमाशा है जो कुछ दिखाता नहीं है..

रेटिंग: 1.5/5 स्टार
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
कलाकार: अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और सलमान खान







Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

10 Ultimate Luxury Experiences You Can’t Afford to Miss in Dubai

For an unforgettable festive vacation in Dubai, take a look at these unique experiences which might be a must-try for a visit of...

Viral Video Shows Biryani-Flavoured Ice Cream At Dubai Mall, Internet Disapproves

Weird ice cream flavours are nothing new to foodies who sustain with social media developments. Varied viral movies have featured unusually tempting or...

Recent Comments