Sitamarhi News: अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगा पुनौराधाम, 882 करोड़ से बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर, 8 को भूमि पूजन

292


Final Up to date:

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा. भूमि पूजन 8 अगस्त को होगा, जिसमें अमित शाह और नीतीश कुमार शामिल होंगे. 882.87 करोड़ की योजना से मंदिर और क्षेत्र का विकास होगा.

882 करोड़ से बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर, 8 को भूमि पूजनगृहमंत्री अमित शाह से मिलते जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व सीतामढ़ी सांसद.

हाइलाइट्स

  • भूमि पूजन 8 अगस्त को होगा
  • अमित शाह और नीतीश कुमार शामिल होंगे
  • 882.87 करोड़ की योजना से मंदिर बनेगा

पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौराधाम में अब मां जानकी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर निर्माण का भूमि पूजन और कार्यारंभ समारोह आगामी 8 अगस्त को आयोजित होगा. इस विशेष मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों मौजूद रहेंगे. 

इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा और सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने भूमि पूजन और मंदिर निर्माण की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की.

882.87 करोड़ से मंदिर निर्माण व पुनौराधाम का विकास

इससे पहले, 26 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं पुनौराधाम पहुंचे थे. उन्होंने मां जानकी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की. सरकार ने इस मंदिर और क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ी योजना बनाई है. 1 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 882 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि से मंदिर निर्माण और पुनौराधाम क्षेत्र के समग्र विकास की योजना को मंजूरी दी गई.

अयोध्या के राम मंदिर मॉडल पर निर्माण

यह निर्माण कार्य अयोध्या के राम मंदिर मॉडल पर किया जाएगा. इसके लिए एक विशेष ट्रस्ट भी बनाया गया है, जिससे काम तेजी से हो सके. सरकार का मानना है कि यह मंदिर देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल बनेगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा, स्थानीय लोगों को रोजगार, और क्षेत्र में आर्थिक व सांस्कृतिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे. यह परियोजना मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को भी देश-दुनिया में एक नई पहचान दिलाने का काम करेगी.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homebihar

882 करोड़ से बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर, 8 को भूमि पूजन



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.