30.1 C
Indore
Saturday, September 13, 2025
Home हिंदी न्यूज़ Sorry Mr Trump America India Relations Are Done For Good Now Over...

Sorry Mr Trump America India Relations Are Done For Good Now Over False Ego Battles | OPINION: Sorry मिस्टर ट्रंप! लेकिन अमेरिका ने भारत को ‘खोया’ नहीं, ‘गंवा’ दिया है; वह भी झूठी शान के लिए


Final Up to date:

डोनाल्ड ट्रंप की जिद और ईगो ने भारत-अमेरिका रिश्तों को कई दशक पीछे धकेल दिया है. उनके कॉमर्स सेक्रेटरी कह रहे हैं कि भारत भी कुछ समय बाद कनाडा की तरह ‘सॉरी’ बोलेगा.

Sorry मिस्टर ट्रंप! अमेरिका ने भारत को 'खोया' नहीं, जिद में 'गंवा' दिया हैभारत को लेकर ट्रंप प्रशासन के रुख से साफ है कि पिछले दो दशक में मजबूत हुए रिश्तों को तार-तार करने से उन्हें कोई गुरेज नहीं. (File Photograph : AP)
बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल अमेरिका-भारत के रिश्‍तों को रसातल में पहुंचाने के लिए याद रखा जाएगा. उनकी जिद, अहंकार और झूठी शान ने न सिर्फ रिश्तों में खटास डाली है बल्कि कई दशक पीछे धकेल दिया है.  जो रिश्ता 2000s और 2010s में परमाणु करार, डिफेंस कोऑपरेशन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से मजबूत हुआ था, वह अब ट्रंप के रवैये की वजह से ‘अनिश्चितता’ के दौर में है. अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक का हालिया बयान बताता है कि ट्रंप प्रशासन भारत से किस तरह बात कर रहा है. लुटनिक ने कहा कि भारत जल्द ही अमेरिका के सामने ‘सॉरी’ बोलेगा और ट्रंप की मेज पर डील रखेगा. वरना उसे 50% तक के टैरिफ झेलने होंगे. क्या कोई संप्रभु देश इस तरह की भाषा बर्दाश्त करेगा? भारत के लिए यह केवल व्यापार की बात नहीं, बल्कि गरिमा और संप्रभुता का सवाल है.

‘सॉरी बोलो, वरना 50% टैरिफ झेलो’

अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक ने शुक्रवार को खुलकर भारत को धमकी दी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना और BRICS का हिस्सा बने रहना बंद नहीं करता तो 50% टैरिफ झेलना होगा. उनका कहना है कि भारत आखिरकार अमेरिका के सामने झुकेगा और ट्रंप से ‘सॉरी’ कहेगा. यह बयान साफ दिखाता है कि वॉशिंगटन अब रिश्तों को साझेदारी नहीं बल्कि दबाव की राजनीति से देख रहा है.

SCO की तस्वीर और ट्रंप का डर



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Surreally so Real / FHHH friends

© Kim Kyungtae+ 33 Share ...

Michael Kors’ style and wearability attract starry crowd at his New York Fashion Week show

Michael Kors as he introduced his love of nature to city New York Metropolis, for a celebrity-heavy Spring/Summer season 2026 present at...

Recent Comments