24.1 C
Indore
Thursday, August 7, 2025
Home हिंदी न्यूज़ Trump Tariff On India Latest News | US Tariff On India |...

Trump Tariff On India Latest News | US Tariff On India | Trump Tariffs On India Today | ट्रंप टैरिफ अपडेट LIVE: अमेरिका के एकतरफा कदम पर भारत की दो टूक- हम अपना हित देखेंगे, जो करना है कर लो!


Trump Tariff News LIVE: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, ‘हम जो भी कदम उठाते हैं, वो 1.4 अरब भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाए जाते हैं.’ सरकार ने साफ कहा कि भारत की रूस से तेल खरीद बाजार आधारित है और पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में की जाती है. MEA ने अमेरिका के फैसले को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य बताया. बयान में कहा गया, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका उन कार्यों पर भारत को टारगेट कर रहा है, जो कई अन्य देश भी कर रहे हैं.’ विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा, ‘भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. जो करना है कर लो, हम झुकने वाले नहीं हैं.’

ट्रंप टैरिफ पर MEA का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर कुल 50% टैरिफ (import responsibility) लगाने का एलान किया है. ये फैसला भारत के रूस से लगातार तेल खरीदने के चलते लिया गया है. ट्रंप ने बुधवार को एक Govt Order साइन किया, जिसके तहत भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त 25% आयात शुल्क लगाया जाएगा. ये शुल्क पहले से मौजूद 25% ड्यूटी के अलावा होगा. नई टैरिफ व्यवस्था 21 दिन बाद लागू होगी. यानी 12:01 am EDT से, अमेरिकी सीमा पर आने वाले भारतीय सामान पर कुल 50% टैक्स लगेगा.
किन सामानों पर लागू होगा नया टैक्स?

ये टैरिफ सभी आयातित भारतीय वस्तुओं पर लागू होगा, सिवाय उन चीजों के जो पहले से सेक्टर-वाइज टैरिफ से कवर हैं. जैसे- स्टील, एल्युमिनियम और दवाइयां. ट्रंप के आदेश में दो महत्वपूर्ण छूट भी दी गई हैं:

ट्रंप टैरिफ LIVE: यह संप्रभुता का मामला, शिवसेना ने कहा

शिवसेना की शाइना एन.सी. ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, ‘भारत ने सख्ती से डोनाल्ड ट्रंप के अधिग्रहण और टैरिफ वृद्धि को अस्वीकार कर दिया है. यह संप्रभुता का मामला है… विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्टीकरण दिया है कि रूस से आयात होने वाला भारतीय तेल बाजार की अनिवार्यता का परिणाम है… हमने यह भी स्पष्टीकरण दिया है कि भारत के पास हक है कि हम अपनी योजनाएं तय करें…’

Trump Tariff on India LIVE: TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन का PM मोदी पर तंज – ट्रंप टैक्स पर 56 इंच अब क्या कहेगा?

TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ’25 + 25 = 50. अब 56 इंच इस 50% ट्रंप टैरिफ पर क्या कहेगा?’ ओ’ब्रायन ने आगे लिखा, ‘अब समझ में आया कि मोदी और उनकी चरमराती गठबंधन सरकार संसद क्यों नहीं चलने दे रही.’

Trump Tariffs Newest News: भारत ने ट्रंप के टैरिफ पर कहा, 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा से समझौता नहीं’

अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने जोर देकर कहा कि भारत की रूस से तेल खरीद पूरी तरह बाजार और राष्ट्रीय हित पर आधारित है. MEA के अनुसार, ‘यह फैसला अनुचित, अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य है. अमेरिका उन कार्यों पर भारत को टारगेट कर रहा है, जो कई देश कर रहे हैं.” सरकार ने स्पष्ट किया कि 1.4 अरब भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई भी दबाव भारत को अपने फैसलों से पीछे नहीं हटने देगा. भारत ने अमेरिका को साफ संदेश दिया, ‘हम अपने हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. हम झुकने वाले नहीं हैं.’

ट्रंप टैरिफ LIVE: राहुल गांधी ने PM मोदी पर तंज कसा

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘ट्रंप का 50% टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है – भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास. प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमज़ोरी को भारतीय लोगों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए.’

Trump Tariffs LIVE: कोई मंत्री कुछ बोल क्यों नहीं रहा? शिवसेना (UBT) का सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘… कोई भी मंत्री इसका जवाब क्यों नहीं दे रहा है?… सभी मंत्री चुप क्यों हैं? क्या अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हुआ है या नहीं?…’

Trump Tariff On India LIVE: शशि थरूर बोले – भारत पर टैक्स, चीन को छूट क्यों?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाए जाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और पैलेडियम जैसे पदार्थ आयात कर रहा है, ऐसे में भारत पर यह कार्रवाई दोहरे मापदंड को दिखाती है.’ थरूर ने सवाल उठाया कि अमेरिका ने चीन को 90 दिन की छूट दी है, जबकि चीन भारत से कहीं ज्यादा रूसी तेल खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि यह कदम उस देश से नहीं आया है जिससे दोस्ती की उम्मीद थी. उन्होंने चेतावनी दी कि भारत अब इस कदम का जवाब दे सकता है. थरूर ने कहा, ‘अब भारत में अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ की मांग उठ सकती है. हमें नए व्यापारिक साझेदारों की ओर देखना होगा.’





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Watch: Why did Adoor Gopalakrishnan criticise Kerala’s SC/ST and women film funding?

A video analysing the feedback by the celebrated filmmaker, which has sparked a wave of criticism, formal complaints, and heated debate

Trump Tariff On India Latest News | US Tariff On India | Trump Tariffs On India Today | ट्रंप टैरिफ अपडेट LIVE: अमेरिका के...

Trump Tariff News LIVE: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय...

Telangana BJP dismisses Congress protest in Delhi as ‘political stunt’

The Telangana BJP has dismissed the Congress social gathering’s dharna over BC quota in New Delhi as a “political stunt” that failed to...

Microsoft’s Windows 2030 Vision Includes AI-Powered Agentic Interfaces

Microsoft might be engaged on a serious overhaul with the upcoming variations of its Home windows working system (OS). The Redmond-based tech big...

Recent Comments