

ट्रंप टैरिफ पर MEA का बयान
ये टैरिफ सभी आयातित भारतीय वस्तुओं पर लागू होगा, सिवाय उन चीजों के जो पहले से सेक्टर-वाइज टैरिफ से कवर हैं. जैसे- स्टील, एल्युमिनियम और दवाइयां. ट्रंप के आदेश में दो महत्वपूर्ण छूट भी दी गई हैं:
ट्रंप टैरिफ LIVE: यह संप्रभुता का मामला, शिवसेना ने कहा
शिवसेना की शाइना एन.सी. ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, ‘भारत ने सख्ती से डोनाल्ड ट्रंप के अधिग्रहण और टैरिफ वृद्धि को अस्वीकार कर दिया है. यह संप्रभुता का मामला है… विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्टीकरण दिया है कि रूस से आयात होने वाला भारतीय तेल बाजार की अनिवार्यता का परिणाम है… हमने यह भी स्पष्टीकरण दिया है कि भारत के पास हक है कि हम अपनी योजनाएं तय करें…’
Trump Tariff on India LIVE: TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन का PM मोदी पर तंज – ट्रंप टैक्स पर 56 इंच अब क्या कहेगा?
TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ’25 + 25 = 50. अब 56 इंच इस 50% ट्रंप टैरिफ पर क्या कहेगा?’ ओ’ब्रायन ने आगे लिखा, ‘अब समझ में आया कि मोदी और उनकी चरमराती गठबंधन सरकार संसद क्यों नहीं चलने दे रही.’
25 + 25 =50
Now what is going to 56 inch say in regards to the 50% Trump tariff
And now we all know why Modi and his creaky coalition are disrupting Parliament
— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) August 6, 2025
Trump Tariffs Newest News: भारत ने ट्रंप के टैरिफ पर कहा, 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा से समझौता नहीं’
अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने जोर देकर कहा कि भारत की रूस से तेल खरीद पूरी तरह बाजार और राष्ट्रीय हित पर आधारित है. MEA के अनुसार, ‘यह फैसला अनुचित, अन्यायपूर्ण और अस्वीकार्य है. अमेरिका उन कार्यों पर भारत को टारगेट कर रहा है, जो कई देश कर रहे हैं.” सरकार ने स्पष्ट किया कि 1.4 अरब भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई भी दबाव भारत को अपने फैसलों से पीछे नहीं हटने देगा. भारत ने अमेरिका को साफ संदेश दिया, ‘हम अपने हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. हम झुकने वाले नहीं हैं.’
ट्रंप टैरिफ LIVE: राहुल गांधी ने PM मोदी पर तंज कसा
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘ट्रंप का 50% टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है – भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास. प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कमज़ोरी को भारतीय लोगों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए.’
Trump’s 50% tariff is financial blackmail – an try and bully India into an unfair commerce deal.
PM Modi higher not let his weak spot override the pursuits of the Indian folks.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2025
Trump Tariffs LIVE: कोई मंत्री कुछ बोल क्यों नहीं रहा? शिवसेना (UBT) का सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘… कोई भी मंत्री इसका जवाब क्यों नहीं दे रहा है?… सभी मंत्री चुप क्यों हैं? क्या अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हुआ है या नहीं?…’
#WATCH | Delhi | On US President Trump imposing a further 25% tariff on India over Russian oil purchases, Shiv Sena (UBT) chief Aaditya Thackeray says, “…Why isn’t any minister responding to it?… Why are all of the ministers silent? Is the commerce cope with the US on… pic.twitter.com/w8nIHeVHTF
— ANI (@ANI) August 6, 2025
Trump Tariff On India LIVE: शशि थरूर बोले – भारत पर टैक्स, चीन को छूट क्यों?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाए जाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और पैलेडियम जैसे पदार्थ आयात कर रहा है, ऐसे में भारत पर यह कार्रवाई दोहरे मापदंड को दिखाती है.’ थरूर ने सवाल उठाया कि अमेरिका ने चीन को 90 दिन की छूट दी है, जबकि चीन भारत से कहीं ज्यादा रूसी तेल खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि यह कदम उस देश से नहीं आया है जिससे दोस्ती की उम्मीद थी. उन्होंने चेतावनी दी कि भारत अब इस कदम का जवाब दे सकता है. थरूर ने कहा, ‘अब भारत में अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी टैरिफ की मांग उठ सकती है. हमें नए व्यापारिक साझेदारों की ओर देखना होगा.’
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.