20.1 C
Indore
Tuesday, December 3, 2024
Home हिंदी न्यूज़ UP : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्‍कर, 500 मीटर...

UP : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्‍कर, 500 मीटर तक घसीटा, लोगों ने आरोपियों को पीटा



झांसी:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तेज गति से जा रही कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद कार ने बाइक को करीब 500 मीटर से अधिक दूर तक घसीटा. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. गुस्साए लोगों ने कार सवारों को पकड़कर पुलिस के सामने ही पीट दिया. पुलिस ने किसी तरह से गुस्साए लोगों को शांत कराया और कार चालक और उसमें सवार एक अन्‍य शख्‍स को पकड़कर थाने ले गई. वहीं घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया.   

यह घटना झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाला युवक बाइक लेकर अम्बेडकर चौराहे से जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही कार नंबर यूपी 16 ईएच 7343 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर दूर गिर गया और बाइक कार में फंस गई. 

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना 

इसके बावजूद कार चालक बाइक को करीब 500 मीटर से अधिक दूर तक घसीटता हुआ ले गया. बाइक को घसीटकर ले जाते हुए वह रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.  इतना ही नहीं वह कार में फंसी बाइक को पीछे की ओर भी घसीटते हुए ले गया. यह देखकर वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. 

लोगों ने किसी प्रकार से उन्‍हें रोका और कार चालक और अन्‍य सवारों को बाहर निकाला. इसी दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. गुस्‍साए लोगों ने पुलिस के सामने ही कार चालकों को पीटना शुरू कर दिया. साथ ही लोगों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में 

पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई. साथ ही घायल बाइक सवार को इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  भिजवाया. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई भी रास्ते में आता तो कार चालक उसे मार देता. कार के पीछे प्रशासन की गाड़ी भी लगी हुई थी.  

हादसे के बाद घबराए घायल युवक ने कहा कि मैं बाइक से अम्बेडकर चौराहे से जा रहा था तभी वहां एक कार ने सामने से मुझे टक्‍कर मारी और मेरी गाड़ी को घसीटता हुआ ले गया. 

मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर चौराहे के पास दुपहिया वाहन पर सवार युवक का कार से एक्‍सीडेंट हो गया. घायल युवक को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस वाहन से एक्सीटेंट हुआ था, उसे जब्‍त किया गया है. वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Bitcoin’s Push Toward $100,000 Runs Into a Wall of Resistance

Bitcoin bulls are beginning to categorical some doubts after what appeared like an inevitable march towards a document excessive value of $100,000 loses...

Eklavya Prasad’s series ‘Portraits of Persistence…’ to display an untold story of North Bihar’s resilience

Picture Supply : FILE IMAGE Exploring the panorama of North Bihar in portraits by Eklavya Prasad. Artwork is a robust medium that may seize...

TCS extends deal with Bank of Bhutan

Tata Consultancy Services (TCS), India’s largest software program service supplier, expanded partnership with Bank of Bhutan, the most important business financial institution of...

Recent Comments