Final Up to date:
Vice President News: भारत सरकार ने उन दावों को सिरे से खारिज किया कि उपराष्ट्रपति आवास सील किया गया या जगदीप धनखड़ को घर खाली करने को कहा गया. सोशल मीडिया पर फैल रही यह खबर फर्जी है.


हाइलाइट्स
- उपराष्ट्रपति आवास सील होने की खबर फर्जी है.
- जगदीप धनखड़ को नया बंगला दिया जा रहा है.
- धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. लेकिन इसके साथ ही एक और चर्चा तेज हो गई. क्या उनका सरकारी आवास सील कर दिया गया है? क्या उन्हें तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया गया है? सोशल मीडिया पर ये बातें तेजी से फैल रही हैं. लेकिन पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) की फैक्ट चेक टीम ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है.
पीआईबी ने कहा, ‘ऐसी किसी भी अफवाह पर यकीन न करें, खबरों की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोतों से करें.’ उपराष्ट्रपति आवास सील होने की खबर फेक न्यूज है. धनखड़ को पूरी इज्जत के साथ नया बंगला दिया जा रहा है.
It’s being extensively claimed on social media that Vice President’s official residence has been sealed and former VP has been requested to vacate his residence instantly #PIBFactCheck
Discover more from News Journals
Subscribe to get the latest posts sent to your email.