26.1 C
Indore
Monday, January 20, 2025
Home हिंदी न्यूज़ Winner Of Bigg Boss 18: बॉलीवुड एक्टर ने बताया कौन है बिग...

Winner Of Bigg Boss 18: बॉलीवुड एक्टर ने बताया कौन है बिग बॉस 18 जीतने का हकदार, पहले की थी करणवीर मेहरा को वोट ना करने की गुजारिश




नई दिल्ली:

Winner Of Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले आ गया है. आज रात यानी 19 जनवरी को रात 9.30 बजे से जियो सिनेमा और कलर्स पर ग्रैंड फिनाले आप देख सकते हैं. हालांकि इससे पहले लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई देखने को मिली है, जिसका कारण एक टास्क रहा. दरअसल, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी शो में एक रोस्टिंग टास्क लेकर पहुंचे. जहां हर कोई एक-दूसरे को रोस्ट करता हुआ दिखा. हाल कुछ ऐसा कि करणवीर मेहरा ने रोस्टिंग के दौरान विवियन डीसेना की बेटी पर कमेंट किया कि जब वह घर पर आईं तो उसने एक्टर को पहचाना नहीं. यह बात विवियन को रास नहीं आई और वह गुस्से में नजर आए. 

हालांकि केवल विवियन ही नहीं बल्कि बाहर भी फैंस और एक्टर के चाहने वालों का गुस्सा देखने को मिला है. इन्हीं में बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, करणवीर ने आज बहुत ही घटिया हरकत की. किसी को भी बच्चों को खेल में नहीं लाना चाहिए. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे #KaranVeerMehara को बिल्कुल भी वोट न दें. 

अन्य ट्वीट में एक्टर ने लिखा विवियन की दो साल की बेटी और चुम की मां पर करणवीर पर्सनल चले गए. दोनों चीजें बहुत बुरी थीं. मुझे यकीन है कि लोग उसके लिए वोट नहीं करेंगे. इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. कुछ लोगों ने जहां करणवीर की क्लास लगाई तो वहीं एक यूजर ने एक्टर के सपोर्ट में लिखा, वह बड़ा इंसान है. उसने बाद में माफी मांगी और यह एक रोस्टिंग टास्क था. 

इसके बाद अब केआरके ने नया ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, BiggBoss18 की जर्नी और सभी कंटेस्टेंट के व्यवहार को देखने के बाद, मैं कह सकता हूं कि विवियन डीसेना जीतने का हकदार है. इसलिए सभी लोगों को उन्हें वोट देना चाहिए.

बता दें, रोस्टिंग टास्क के दौरान करणवीर मेहरा ने कमेंट किया, बच्चा बच्चा तुझे जानता है और तेरेको अपनी बच्ची पहचानी नहीं. विवियन को यह कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, यह पर्सनल था. मैंने जो पहले कहा वह एक अच्छा ह्यूमर था. हालांकि करणवीर ने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी. लेकिन विवियन ने उन्हें माफी नहीं किया. 






Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Billionaires’ wealth skyrocketed last year, anti-poverty group says ahead of Davos gathering

Davos, Switzerland — Billionaires' wealth grew 3 times sooner in 2024 than the yr earlier than, a high anti-poverty group reported on Monday...

BREAKING: RG Kar Rape-Murder Accused Sanjay Roy Declared Guilty

In a serious flip of occasions, Sanjay Roy, the accused within the high-profile RG Kar rape and homicide case, has been...

Xiaomi 15 Ultra May Come Equipped With a Proprietary ‘Small Surge’ Chip

Xiaomi 15 Ultra is rumoured to reach in China quickly and be a part of the Xiaomi 15 collection as a part of...

Recent Comments