21.1 C
Indore
Thursday, October 16, 2025
Home हिंदी न्यूज़ पाकिस्तान के वजीरिस्तान में धमाका, 7 लोगों की मौत; शांति समिति के...

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में धमाका, 7 लोगों की मौत; शांति समिति के ऑफिस को बनाया निशाना



पाकिस्तान के वजीरिस्तान में सोमवार को बड़ा बम घमाका हो गया है. इस बम धमाके में बम विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. दक्षिण वजीरिस्तान अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है. स्थानीय पुलिस अधिकारी उस्मान खान ने एएफपी को बताया कि स्थानीय कबायली बुजुर्ग सैफुर रहमान अपने गेस्ट हाउस में जिरगा कर रहे थे, तभी बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.

तालिबान का विरोध करती समिति

अब तक किसी भी समूह ने इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, शांति समिति के कार्यालय को निशाना बनाया गया, जो सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान तालिबान का विरोध करती है. समिति स्थानीय लोगों के बीच विवादों को सुलझाने में भी मदद करती है. 

पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि शांति समिति कार्यालय की इमारत नष्ट हो गई और कई लोग मलबे में फंस गए. अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ दक्षिण वजीरिस्तान वर्षों से आतंकवादियों का गढ़ बना हुआ है, जहां सेना ने कई ऑपरेशन किए हैं. इन बलों को स्थानीय रूप से शांति समितियों के रूप में जाना जाता है.

अफगानिस्तान में शरण ले रहे आतंकवादी

कई सैन्य अभियानों के बाद देश भर में सुरक्षा में नाटकीय सुधार के बाद अधिकांश को भंग कर दिया गया है, जिनमें से अंतिम 2014 में शुरू किया गया था. 2021 में काबुल में अफगान तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से पाकिस्तान उग्रवाद में व्यापक उछाल से जूझ रहा है. इस्लामाबाद का दावा है कि आतंकवादी अब हमलों की तैयारी के लिए अफगानिस्तान में शरण ले रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- 

पाकिस्तान में खलबली, रक्षा मंत्री बोले- भारत कभी भी कर सकता है हमला, सेना अर्लट पर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में योगी सरकार, पाकिस्तानी नागरिकों को किया जा रहा है बाहर




Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Access Denied

Entry Denied You do not have permission to entry "http://www.gadgets360.com/science/information/iisc-and-caltech-uncover-why-only-one-pathway-drives-photosynthesis-electron-flow-9456967" on this server. Reference #18.7933617.1760569343.3b08cc1 https://errors.edgesuite.internet/18.7933617.1760569343.3b08cc1

Vantage Data Centers invests 350 million euros in second Italy site – The Economic Times

Vantage Data Centers will make investments greater than 350 million euros ($407 million) to construct a second campus in Italy, the U.S.-based digital...

Recent Comments