17.1 C
Indore
Friday, November 29, 2024
Home हिंदी न्यूज़ बेटे की बर्थडे पार्टी पर कुर्बान कर दी 4 करोड़ की कार,...

बेटे की बर्थडे पार्टी पर कुर्बान कर दी 4 करोड़ की कार, वीडियो देख लोगों के उड़े होश



Ferrari Paint Kar Rahe Baccho Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया. इसके पीछे की वजह है बर्थडे पार्टी में शामिल हुए बच्चे, जिन्होंने 4 करोड़ की फरारी गाड़ी को खेल-खेल में नीले रंग से पेंट कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इस वीडियो पर हैरानी जता रहा है, तो कई जमकर मौज ले रहा है.

4 करोड़ की कार पर पेंटिंग (Youngsters paint Ferrari automobile viral video)

दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो दुबई का बताया जा रहा है, जहां एक परिवार ने अपने बेटे की बर्थडे पार्टी पर 4 CR की कार कुर्बान कर दी. दरअसल, दुबई के इस फैमिली ने बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के लिए अपनी 4 करोड़ की फरारी गाड़ी को बच्चों को खेलने के लिए दे दिया. हैरानी की बात तो ये है कि जब बड़े ही बच्चों को ऐसा ऑफर दे तो इसका क्या ही परिणाम हो सकता है, ये तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में बच्चे कार पर पेंटिंग ब्रश से अपनी कलाकारी दिखाते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कमेंट सेक्शन में माता-पिता पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

दुबई की बर्थडे पार्टी का वायरल वीडियो (dubai yellow ferrari 4 crore automobile portray)

वीडियो में बच्चे बेहद कीमती कार को पेंट करते हुए बर्बाद करते नजर आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स इतनी महंगी गाड़ी का ऐसा हाल करने के लिए माता-पिता की परवरिश पर भी सवाल उठाते नजर आ रहे है. देखा जा सकता है कि, वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए माता-पिता की जमकर क्लास लगा रहे है. एक यूजर ने लिखा, बच्चों के खेलने के लिए कोई और खेल नहीं बचा था. इससे बच्चे क्या सीखेंगे.

दूसरे यूजर ने लिखा, इस तरह बर्थडे मनाने के बजाय शायद आपको उनकी मदद करनी चाहिए, जिनके पास जीवन जीने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है और अपने बच्चों को जीवन के सही सीख देनी चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, अपने बच्चों को एक अच्छी कार को बर्बाद करना सिखाना न तो कला है और न ही पार्टी एंटरटेनमेंट. यह बिल्कुल ही मूर्खतापूर्ण और बचकाना है. चौथे यूजर ने अपना एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि, इसलिए मैंने दुबई में रहना छोड़ दिया.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा





Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

End In Sight For Maharashtra Chief Minister Suspense? Mahayuti Holds Key Meet

<!-- -->Devendra Fadnavis, Eknath Shinde and Ajit Pawar are assembly Union House minister Amit Shah in Delhi.Mumbai: The suspense over who could be...

What is toxic gratitude? 5 reasons why we should stay away from giving it this Thanksgiving

Picture Supply : FREEPIK 5 causes to avoid poisonous gratitude this Thanksgiving. As Thanksgiving might be noticed on November 28, many people will start...

Nora Fleming to spotlight small businesses by shuttering online store for a day | Home Accents Today

Nora Fleming plans to close down its on-line retailer for at some point in assist of Small Enterprise Saturday. Buyers who attempt to...

Recent Comments