27.1 C
Indore
Wednesday, December 18, 2024
Home हिंदी न्यूज़ संविधान संशोधन, आपातकाल, गरीबी हटाओ... जानिए संसद में PM मोदी के भाषण...

संविधान संशोधन, आपातकाल, गरीबी हटाओ… जानिए संसद में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें



पीएम मोदी के संबोधन की 10 प्रमुख बातों को जानते हैं.

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि पिछले 75 वर्षों में भारत के नागरिक संविधान निर्माताओं के आदर्शों पर कायम रहे हैं और इसलिए भारत के नागरिक अभिनंदन के अधिकारी हैं. 
  2. पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता रही है. हम विविधता का जश्न मनाते हैं हालांकि जो लोग गुलामी की मानसिकता के साथ बड़े हुए, जो भारत की प्रगति नहीं देख सके, वे विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे. 
  3. उन्होंने कहा, यह लोकतंत्र के उत्सव और हमारे संविधान की 75 साल की यात्रा एक उल्लेखनीय यात्रा और दुनिया के सबसे बड़े और महान लोकतंत्र की यात्रा का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर है. इस यात्रा के मूल में हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और योगदान है.
  4. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान की 75 वर्ष की यह उपलब्धि सामान्य नहीं है, बल्कि यह असाधारण है. जब देश को आजादी मिली तो भारत के लिए जो संभावनाएं सोची गई, वे अपार थी और तमाम चुनौतियों के बावजूद हमारा संविधान हमें वहां ले आया, जहां हम आज हैं. 
  5. उन्होंने नारी शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि जब जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ तो हमने संविधान की भावना को आगे बढ़ाया क्योंकि हम इसके मूल्यों पर जीने वाले लोग हैं. भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान हमने महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का विचार दुनिया के सामने रखा. 
  6. पीएम मोदी ने कहा, “संविधान सभा में 15 महिला सदस्य थीं. ये सभी महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों से आई थीं और उनके सुझावों का संविधान पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा. भारत ने शुरू से ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया है. 
  7. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने के लिए मजबूत कदम उठा रहा है. इस देश के 140 करोड़ नागरिकों का संकल्प है कि जब हम अपने देश की आजादी का जश्न मनाएंगे तो हम भारत को एक विकसित भारत राष्ट्र बनाकर रहेंगे. 
  8. आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि विपक्षी दल के माथे से यह कलंक कभी नहीं मिट सकेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा का जवाब देते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर भी निशाना साधा.
  9. मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस परिवार ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी. 



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Holiday travel trends 2024: Goa tops charts as India plans extended festive getaways

The vacation season has journey fans buzzing, with Goa rising as essentially the most searched home vacation spot, based on Make My Journey’s...

How To Make Healthy Green Chana Pulao – A Must-Try Recipe This Winter!

Pulao is a kind of comforting dishes all of us crave throughout winter. With the season's bounty of contemporary greens, you'll be able...

Samsung May Adopt Apple’s Technology to Make Galaxy Z Fold 7 Thinner

Samsung could change how the S-Pen stylus works radically to make sure the minimal attainable thickness of the purported Galaxy Z Fold 7,...

Techie fed up with noisy coworkers’ habits in office. Netizens suggestions are too good to miss

In fashionable places of work the place conferences are sometimes scheduled nearly, the most typical battle for workers is noise air pollution when...

Recent Comments