28.8 C
Indore
Tuesday, May 13, 2025
Home हिंदी न्यूज़ Himachal Pradesh Cabinet Expansion Today, Know Who Will Become The Minister -...

Himachal Pradesh Cabinet Expansion Today, Know Who Will Become The Minister – Exclusive : हिमाचल में आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में कौन-कौन बनेगा मंत्री, यहां देखिए पूरी लिस्ट


Exclusive : हिमाचल में आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में कौन-कौन बनेगा मंत्री, यहां देखिए पूरी लिस्ट

हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 10 बजे कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.

नई दिल्ली :

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस की सरकार बनने और सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही कैबिनेट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे. हालांकि पार्टी कीे अंदरूनी कलह के कारण सुक्खू कैबिनेट के लिए मंत्रियों का चयन टेढ़ी खीर मानी जा रही थी, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश की सुक्खू कैबिनेट में जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उनके नाम तय हो चुके हैं. मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम NDTV के पास हैं. कैबिनेट विस्तार आज सुबह 10 बजे होगा. 

यह भी पढ़ें

हिमाचल में मंत्री बनने वालों में सबसे पहला नाम चंद्र कुमार का है. चंद्र कुमार ज्वाली (कांगडा) से पांचवी बार विधायक बने हैं. वहीं पूर्व में सांसद रह चुके हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में शांता कुमार को हराया था. वहीं इस फेहरिस्त में दूसरा नाम धनीराम शांडिल्य का है. शांडिल्य सोलन से तीसरी बार के विधायक हैं. वहीं इससे पहले दो बार सांसद रह चुके हैं. वहीं एक बार हिमाचल प्रदेश में मंत्री भी रहे हैं. इसके साथ ही सिलाई (सिरमौर) से छठी बार विधायक बने हर्षवर्धन चौहान को भी मंत्री बनाया जाएगा. 

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बेटे और शिमला ग्रामीण से दूसरी बार विधायक बने विक्रमादित्य सिंह की भी सुक्खू कैबिनेट मंे जगह पक्की है. 

वहीं शिमला की कुसुमप्टी सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने अनिरुद्ध सिंह पर पार्टी ने विश्वास जताया है. उनके साथ किन्नौर से विधायक जगत नेगी को भी मंत्री बनाया जाना तय है. वीरभद्र सरकार में नेगी विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके साथ ही रोहित ठाकुर भी आज शपथ लेेंगे. ठाकुर जुबलकोटखाई से चौथी बार विधायक बने हैं. 

हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और राज्यपाल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. हिमाचल प्रदेश में इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ही शपथ ली थी. 

सुक्खू कैबिनेट में आज 7 मंत्री शपथ लेंगे. फिलहाल हिमाचल मंत्रिपरिषद में 10 पद खाली हैं. राज्य में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या 12 से अधिक नहीं हो सकती है. 

ये भी पढ़ें:

* सरकार पारदर्शी, उत्तरदायी और जवाबदेह प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध: सुखविंदर सिंह सुक्खू
* पैराग्लाइडिंग करते-करते गुजरात में कोरियाई नागरिक, हिमाचल में महाराष्ट्रियन युवक की मौत
* दिल्ली पहुंचे हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

Featured Video Of The Day

ऊषा और सिलाई स्कूल की महिलाएं ग्रामीण पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने के साथ दे रहीं बढ़ावा



Source by [author_name]


Discover more from News Journals

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Most Popular

Couple Tries One Year Old Frozen Wedding Cake, Husband’s Reaction Goes Viral

Are you aware concerning the custom of preserving the marriage cake? In accordance with legend, {couples} who eat their preserved marriage ceremony cake...

NASA Reveals a Fracture in Huge Cosmic Bone: Everything You Need to Know

X-ray is a quite common technique that nearly each particular person is effectively conscious of. Nonetheless, ever puzzled what an X-ray of the...

Recent Comments